Posts

Showing posts from December, 2015

Educational Poem

Image
भारत से मैं आया हूँ,न काम है न वक़्त है,, बेरोजगार हैं नाम मेरा,मिजाज़  थोडा सख्त है.... डिप्लोमा डिग्री,और प्रशिक्षण भी लिया है मैंने,, था पढ़ने में होशियार,डिवीज़न भी फर्स्ट है.... कहा किसी ने फ़्रेशर और कहीं अनुभवहीन,, भला हो कैसे ये अनुभव,इतना मेरा कष्ट है.... एक ओर कोशिश करते है,सरकारी फॉर्म भरते है,, सिफारिश भी हो पैसा भी हो,दिखता यहाँ स्पस्ट है.... ना निजी ना सरकारी,उम्र बीत गई अब सारी,, हो गए हो ओवरऐज,अब कहता कंप्यूटर दुष्ट है.... क्या मांगू सरकार से,क्या देगी सरकार ये,, सत्ता विपक्षी और यहां न्याय भी भ्रष्ट है.... भारत से मैं आया हूँ,न काम है न वक़्त है....... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari      

Two Lines Shayari

Image
इश्क करने की सलाह दी है लोगो ने,,, ज़िंदगी जीने का तजुर्बा पूछा था मैने तो...... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit -  https://pixabay.com/

Two Lines Shayari

Image
जाने क्या है रंग-ए-बख्त मेरा, हसरतें ज्यादा,और कम बचा है वक्त मेरा..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit -  https://pixabay.com/

Sad Shayari

Image
क्यूँ गुम हुआ हूं मैं, करवट ले रही राहों में,, वहम मुझे क्यूँ रहता है,, जैसे ठहरा वो मेरी बाहों में.... हर ओर उनका सा नजारा है, सब कुछ बाकी धुंधला हुआ है,, तस्वीर बन गई जैसे निगाहों में.... पल दो पल की चिंगारी जली थी, बुझाने से जो बुझी नहीं थी,, कशमकश में सब राख हुऐ,,, बस रिश्ता कर गए मेरी आहों से.... इक सवाल सा मैं उलझ गया, कभी न किया जो कर गया मै,, बस साँसे बची थी कुछ अपनी,,, आखिर में जो उनको लिख गया मैं.... राहें सुनी वो देख रहा हूं, कुछ पहले गुजरा उनके साथ जहां मै,, आते जाते लोग बहुत है,,, बस उनका निशां नहीं इन राहों में.... क्यूँ गुम हुआ हूं मैं करवट ले रही राहों में..... #  sad shayari, two lines shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit -  https://pixabay.com/

Two Lines Shayari

Image
इश्क की राह में सिर्फ वफ़ा की आस न कर,, ग़र चाहिए वफ़ा तो सिर्फ वफ़ा कर..... #  two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit -  https://pixabay.com/

Two Lines Shayari

Image
हर दुआ में मांगी तेरी ख़ैरियत है,,, मुझ गरीब की बस इतनी ही हैसियत है...... #  two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit -  https://pixabay.com

Two Lines Shayari

Image
कल धूप  थी आज बारिश और जानें कल क्या हो,,, तुम्हारी तरहा है मौसम भी,कभी कुछ कभी कुछ...... #  two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit -  https://pixabay.com

Two Lines Shayari

Image
बहुत खूब था जादूगर महबूब मेरा,,,, वफ़ा चेहरे पे रखता था,दिल में नही.... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit -  https://pixabay.com

Love Shayari

Image
हम तुम्हें मिले तो ठहरा तेरा नसीब,, जो तुम हमें मिले तो हुआ मैं खुशनसीब.... हम हुए ख़फ़ा,ना पलट कर तूने देखा,, भूले से दिखा मेरा चेहरा तो समझा रक़ीब.... रोई तेरी आंखें तो इधर रोया मेरा दिल,, इस पर यकीं करना होगा तेरे लिए अजीब.... चाहने वालों का है जिक्र किया तूने कई दफ़ा,, माना हुस्ने दौलत के मालिक आप,हम गरीब.... लगता तेरा चेहरा निगाहों पर कोई तस्वीर है, रब ही जाने ये इश्क है या कोई सलीब..... ------------------------------------- रक़ीब-दुश्मन सलीब-वियोग # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Romantic Shayari

Image
मिली है तेरी यादें मुझे सौगात बनकर, धड़कनों को दी है तसल्ली,, तेरी यादों को अपनी सांस कहकर.... मिली है तेरी यादें मुझे सौगात बनकर... ना होगी वापसी,तेरी मजबूरी का इल्म मुझे है, लबों पर ही आजा फिर कोई आह बनकर,, धड़कनों को दी है तसल्ली,,, तेरी यादों को अपनी सांस कहकर.... मिली है तेरी यादें मुझे सौगात बनकर... आज़मा ले खरा उतरेंगे तेरी आरजुओं पर, क्यूँ किया था मुझसे ये करार हंसकर,, धड़कनों को दी है तसल्ली,,, तेरी यादों के अपनी सांस कहकर.... मिली है तेरी यादें मुझे सौगात बनकर...... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit -  https://pixabay.com

Love Shayari

Image
यह तजुर्बा हुआ जिंदगी में पहली बार, हुआ सफर दो दिन का कोई दरिया पार.... लिखकर तेरा चेहरा मेरे नाम,, उस मसीहा ने दिया दिल को मेरे करार.... कोई अदा तुमसे छिपी ने होगी तुम्हारी,, तेरी अदाए सादगी को हमने देखा हजार.... मेरी हसरतों के हाथों मजबूर हूं मैं,, जो तुम समझो तो होगी जीवन में बहार.... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Educational Poem

Image
जब कभी थमे हुए पेड़ों की परछाइयां, देकर गहरी चोट दिल पर सागर से दुगनी हो जाती है,, तो चल पड़ती है ठंडी हवाएं चारों तरफ से,,, और लगी चोट पर काम मरहम का कर पाती है.... आशाएं तो किसी की भी ताकत होती है, दिशाएं बदलते रहना तो हवाओं की आदत होती है,, कभी इस ओर तो कभी उस ओर,,, हो इशारा ग़र अपनी तरफ तो दिल को राहत मिलती है.... भला कलियां भी तो पतझड़ से गुजर कर ही खिलती हैं, ये जीता वो हारा रह गई सब छोटी बातें,, है बात ग़र पते की कोई तो सिर्फ है,,, एक किसने की है अपनी दिन और रातें.... ख़ैर हार जीत की बात का अब क्या फायदा, जो होना है वो तो होगा ही लेकिन,, कुछ अलग करने का किसी से अपना भी रहा वायदा,,, और अब तो सवाल आबरु का बन चला है,,,, वरना हवा के सामने एक तिनके का क्या कायदा.... ऐ जीतने वालों जीत कर ना थम तुम जाना, कोशिशें दुगनी कर चुके हैं हारने वाले भी,, और दिशाएं बदलते रहना तो हवाओं की आदत होती है,,, कभी इस ओर तो कभी उस ओर..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Love Shayari

Image
आँसू तेरी आँख का मै, ठिकाना इनमें कहीं ढूंढ लूंगा,, छू लोगे ग़र तुम मुझको, हथेली तेरी में बिछ जाऊंगा,, पलके जब तुम झुका लोगे,,, कैदी इनका हो जाऊंगा.... तन्हा कभी ग़र पाया इनको, आंसू बनकर मैं आऊंगा,, उठा लोगे जब तुम पलके,,, पीछे इनके छिप जाऊंगा.... याद करोगे ग़र दिल से, खुशियों में भी दिख जाऊंगा,, शांत होंगी जब ये पलके,,, पड़ जाएंगे हम कुछ हल्के,,,, साथ जो छूटा कभी तुम्हारा, राख हो जाएंगे सब जल के.... आंसू तेरी आँख का मै, हूँ आंसू तेरी आंख का मै..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Love Shayari

Image
ताउम्र साथ चलने की फुर्सत किसको,, संग दूरी तय दो पग हो जाए.... दिल कनीज़ ये जां तेरी गुलाम है,, लहू तेरे नाम का हर रग हो जाए.... तेरी जुल्फ के साये में कुछ जी लूं जरा,, बाद इसके खिलाफ बेशक जग हो जाए..... तेरी सादगी को किसी रंग की जरूरत क्या,, मेरे अल्फ़ाज तेरे श्रृंगार का नग हो जाए.... जीते जी तेरे होने का वहम रहने दे,, सच कहना जो रूह से जां अलग हो जाए.... जल तो दी तूने मेरे अरमानों की चिता,, बुझा आना वो राख भी सुलग जो जाए..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit -  https://pixabay.com/

Sad Shayari

Image
अभी तो निकले थे जिंदगी को मनाने,, कुछ दूर चले कि सांसे हार गई.... उनका गहना था रहा कभी खामोशी यूं तो,, खुली जुबाँ तो नहूस-ए-लफ़्ज दिल के पार गई.... ग़ज़ल मेरी के मायने तारीफ उनकी थी,, लिखने जो आज बैठा तो कलम नकार गई.... किसी सवाल सा उलझा हूं बीच राह में,, जाने बिस्मिल जिंदगी मेरी किस आकार गई.... खुद को मिटाने की शर्त थी उनसे, आज इक दफ़ा वो मुझसे फिर हार गई.... -------------------------------------------------------- नहूस-शूल बिस्मिल-घायल # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Two Lines Shayari

काफ़ी पहचान है उनकी बाजार-ए-इश्क में ,,,, उनकी जफ़ा भी अदा में गिनता है जमाना...... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Love Shayari

ए खुदा तू इतनी सौगात दे,, दिया सफर है तो हमसफर साथ दे.... हर शख्स में छिपी है सूरत तेरी,, दिखा महबूब में तो कर मुझे माफ दे.... उम्र भर करनी है बंदगी तेरी ही,, तुझ सा दिखने वाला चेहरा मिला दे.... अरसा बीत गया इक उजाले की झलक को,, उसके चेहरे सी रोशन धूप मेरे आंगन खिला दे.... फर्क क्या है तेरे ख्याल,उसकी याद में फिर,, बात करूं तेरी,लब पर ज़िक्र उसका करा दे... एक हसरत जवां हो गई पल कर सीने में,, इश्क की बाजी जीताकर उसको,मुझे हरा दे.... इशारा-ए-हुनर नहीं आता मुझे ए मसीहा,, हक दे उस पर या जवाब रत्नम को खरा दे..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Love Shayari

हर गहराई सतह नजर आती है,, जाने क्या है तुझे सोचने में.... इक टुक नजर तेरा दीदार चाहती है,, जाने का दिखा है तुझे देखने में.... दुश्मन-ए-दिल भी पाक साफ लगता है,, जाने क्या है तेरी दोस्ती में.... इक जगह जन्नते सुकून दिखा,, जाने क्या होगा तेरी बाहों में.... फिकी हो गई है फूलों की खुशबू,, जाने क्या है तेरी सांसों में.... दिन तो गुजरता तुझे सोचकर है,, जाने का लिखा है मेरी रातों में.... हर आवाज अब पहचानी सी लगती है,, जाने क्या सुना है तेरी बातों में.... हमने खुद को सौंप दिया है अब तुझको,, जाने क्या दोगे अब तुम सौगातों में..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Educational Poem

ये कैसा मंजर छाया है ये कैसा मंजर छाया है, कौन वो जालिम है जिसने बादल को आज रुलाया है,, आलम है बेदर्दी का चारों तरफ तबाही है,, मानव खुद जालिम है जिसने मानव आज भुलाया है.... ये कैसा मंजर छाया है.... अपने अपनों से बिछड़ गए,हो गए घर बर्बाद हैं, जीने को मजबूर है लेकिन दिलों में बुझ गई आग है,, आंसू भी है इस पानी में अरमां भी है इस पानी में,,,  विलाप रही है मां बहनें,घर-घर में सुना राग है.... ये कैसा मंजर छाया है.... कभी शहर समंदर हो जाता,हो जाती बिल्डिंग राख है, थोथा कर जाती पेड़ों को कैसी जड़ और शाख है,, हे धरती तेरी हिम्मत है जो अब तक जिंदा बैठी है,,, खुदगर्जी है ये मानव इनकी,संख्या लाखों लाख है.... ये कैसा मंजर छाया है.... विकसित होने की होड़ लगी है,पर मानव अनजान है,  जंगल खेत,इमारत हो गए,धरती अब बियाबान है,, ये कर्म जो तूने कर डाला,अब रो ले मानव बैक कर,,, भ्रम तेरा अबे टूट गया,कि तू सबसे बलवान है.... ये कैसा मंजर छाया है.... भूल गया ये मानव खुद को,कितना ये नादान है, बंगला गाड़ी और रुपया,बस इतनी पहचान है,, खुद ही खुद का दुश्मन है,ना खुद ही खुद के साथ है,,

Two Lines Shayari

जानता हूं वो ग़ैर हो चुके हैं, पर उन्हें अभी एहसास नहीं,, वो मेरे बग़ैर भी हो चुके हैं.... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Love Shayari

जो लब खुले तो तेरा जिक्र हो गया, बस किताबों में पलटे थे जुदाई के पन्ने,, तुमसे हुआ दूर तो दफ़न-ए-कब्र हो गया..... हर हवा के झोंके से तेरी ख़ैरियत पूछी,, पर खुद के हाल-ए-दिल से बेखबर हो गया.... जब भी तेरी खुशबू का सा इल्म हुआ,, बिन पैमाने नशे का सा असर हो गया.... लोगों ने मुझे पागल करार दिया है,, तुझे ढूंढने की चाह में जब आवारा हर डगर हो गया.... जो सजा एक मुजरिम की वो मुझे देना तुम,, ग़र तेरी यादों से इक पल मैं बेखबर हो गया.... तुमने जो याद किया तो आई हिचकियां,, कमबख्त दिल को इतने में ही सब्र हो गया.... शाम ढलते ही तेरा फिक्र हो जाना,, लगता है ये रोग अब ताउम्र हो गया..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Sad Shayari

आदत भी नहीं और मनाना भी नहीं जानते पर,, खुद ही में जज़्ब होकर मिटना आता है हमें..... नाराज़गी मे ही है तेरी रजा तो यही सही,, कुछ तो होगा दरमियां,वहम में जीना आता है हमें..... हंसले भले तू मुंह फेरकर मेरी मजबूरी पर ही,, तेरी खुशी में अपनी खुशी देखना आता है हमें..... छुपा ले तेरे अश्क तेरी ही पलकों में चाहे जहां,, बंद आंखों में नाम मेरा पढ़ना आता है हमें..... सुना है सीख रहे हो अंदाज़-ए-बयां तुम,, इतना कह दें तेरी हर अदा पर मरना आता है हमें..... इशारा तो कर एक दफा तेरी महफिल से जाने का,, खुद को तेरा कनीज़ भी कहना आता है हमें..... हूं अंधेरे की तरहा ग़र तेरी राहें गुजर मैं तो कहदे,, इक दिये सा इश्क में जलना भी आता है हमें..... जुबानी कहे ग़र यकीं न हुआ मेरी वफ़ा पर तो,, तू जो कहे एक वही लिखना आता है हमें..... थाम कर हाथ कर ले वादा वापस लौट कर आने का,, खुदा कसम ताउम्र इंतजार करना आता है हमें..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Two Lines Shayari

इश्क छोड़कर कोई काम शुरू कर लो,,, सूदो-जिया देखने में बड़े माहिर हो तुम.... सूदो-जिया =लाभ-हानि # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Sad Shayari

फिलहाल जिंदगी मेरी वो पेड़ है, पतझड़ का अभी जो मारा है, शाखाएं सुनी सुनसान बेजान पड़ी है, पुरानी यादों का बाकी कुछ सहारा है, पहले हवाऐं कुछ ठहर जाती थी, हवाएं अब छूकर गुजर जाती है, झूम लेते थे जहां पंछी बड़े-बड़े, तितलियां भी अब मजाक बनाती है, शोभा बढ़ाती थी जो पत्तियां, रिश्ता टहनी से अब उनका कुछ नहीं, फिलहाल लोग जो ताने कस रहे हैं, बस वही है सही, पर जिंदा लाश बता रही है, मौसम कभी वो आएगा, मंजर हरियाली का फिर से छाएगा, जो अभी सोच की सीमा पर अटका है,, फिलहाल जीवन मेरा वो पेड़ है...... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Two Lines Shayari

गौर कर के देख लू तेरा चेहरा एक बार, फिर देखेंगे, तारीफ तेरे हुस्न की करे या हमारी चाहत की..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Love Shayari

दिल कब्र,आरजू लाश हो जाती है,, शख़्स एक जब जीने की आस हो जाती है.... बहती है जब यादें तेरी शैलाब बन कर,, हर सांस आखरी सांस हो जाती है.... बस तुझको एक पाने की हसरत में,, खोने की हर शर्त रास हो जाती है.... दुनिया पराई हर चेहरा दूर लगता है,, तस्वीर बस एक दिल के पास हो जाती है.... घटा बादल सूरज चांद सब फीके,, तेरी सादगी ही अदा खास हो जाती है.... सहन नहीं मुझको मेरा दीवानापन,, तेरी बेरुखी भी बर्दाश्त हो जाती है.... जो जी चाहे मांग लिया कर खुदा से,, तेरी हर खुशी मेरी अरदास हो जाती है..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Two Lines Shayari

Image
#  two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Two Lines Shayari

संभल कर चलना राहे इश्क के मुसाफ़िर,,,, जो वफ़ा नही करते वो बदनाम करते हैं..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Sad Shayari

Image
#  two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Two Lines Shayari

Image
#  two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Love Shayari

Image
#  two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Love Shayari

जो लब खुले तो तेरा जिक्र हो गया, तुमसे हुआ दूर तो दफ़न-ए-कब्र हो गया..... हर हवा के झोंके से तेरी ख़ैरियत पूछी,, पर खुद के हाल-ए-दिल से बेखबर हो गया.... जब भी तेरी खुशबू का सा इल्म हुआ,, बिन पैमाने नशे का सा असर हो गया.... लोगों ने मुझे पागल करार दिया है,, तुझे ढूंढने की चाह में जब आवारा हर डगर हो गया.... जो सजा एक मुजरिम की वो मुझे देना तुम,, ग़र तेरी यादों से इक पल मैं बेखबर हो गया.... तुमने जो याद किया तो आई हिचकियां,, कमबख्त दिल को इतने में ही सब्र हो गया.... शाम ढलते ही तेरा फिक्र हो जाना,, लगता है ये रोग अब ताउम्र हो गया..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari