Love Shayari
वो आएगा लौट कर उसने वादा किया है,, मैंने मुहब्बत कम इंतज़ार ज्यादा किया है..... भला अब क्यूँ न समझे वो खुदा खुद को,, फ़िक्र ही मैंने उसका इतना ज्यादा किया है..... मै खर्च हो रहा हूँ हर दिन पैसों की तरहा,, शायद उसने मेरा इस्तेमाल ज्यादा किया है..... नफ़रत है बेशक उसके पास उसके जहन में,, जो है उसके पास कम से कम वो तो ज्यादा किया है..... वो आएगा लौट कर उसने वादा किया है..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit - https://pixabay.com
Bhut khoob....keep it up sir
ReplyDeleteThnk u frnd.....
DeleteGajab h
Delete