Posts

Showing posts from November, 2015

Two Lines Shayari

दवा भी यहां तो जहर हो बैठा,,,, जिससे भी की वफा,ग़ैर हो बैठा..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Two Lines Shayari

आज दिल चाहा तुझे पत्थर कह दूं ,, जो देखा झांककर गौर से तो उसमें भी खुदा बैठा था.... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Romantic Shayari

पानी पर लहर जैसे, समंदर में कश्ती जैसे, मुस्कुरा कर जब चली, चली शीतल हवा जैसे, शरमाई सी घबराई सी, पत्ते सी मुरझाई सी, देख रही जो छुप-छुपकर, बादलों में छुपा चांद जैसे, लता सी लिपटी हुई, पत्तों से जो खेल रही, मुझे देख सिमट गई वो, पत्ते पर ओस की बूंद जैसे, घटा बादल,पेड़ पत्तियां,सूरज चांद,, कुछ नहीं है दिन और रात, प्रकृति सारी समेट ली हो जैसे, अजनबी सी अनजानी सी, कुछ अपनी सी बेगानी सी, न जाने कौन थी वैसे,,, ना जाने वो कौन थी..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Love Shayari

जब उठती है पलके तो दिन हुआ चला जाता है, शक है ये ज़मी क्या रवि से रोशन होती है,, है आधार ये किसी ग़ज़ल गीत कवि रागिनी का,,, पंहुचा है कोई ख़ास जहां उस तल पर तैरते दो मोती है.... होगा दिन का ढलना तो कुदरत का ही कोई करिश्मा, जो झुकी पलके,अपनी तो सांझ वहीँ से होती है,, चेहरा ढकना,मुह छिपाना सब दिखावा हो चला,,, सिखने वाला सीख ले हया यही से होती है.... ज़िक्र बाकी है बस तेरी तिरछी नजरों का, कहूँगा इतना,जुबां की बात निगाह से होती है,, होगा जिस पर इलज़ाम कत्ल-ए-रतनम,,, भला ऐसी अदा भी जहाँ में  कहीं होती है??? उठा कर पलकें न दिखाओ हमे तुम आसमां, यकीं मानिए,अपनी तो शुरुआत गहराईयों से होती है,, खैर चाहते हो ग़र मेरी तो पलकें झुकी ही रखिये,,, सुना है अक्सर शाम तन्हा सुनसान होती है.... है बंद पलकों में भी तेरी मेरी एक हसरत छुपी, हो शुकुन-ए-जन्नत जहां,भला ऐसी कैद भी होती है,, चलता रहे ये मेरा कुदरत यूँही तुम्ही से,,, लगता हर लब्ज़ में इक यही दुआ बस होती है..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Love Shayari

दिल के मंदिर में तस्वीर तुम्हारी,, है कर्म मेरा मैं इसका पुजारी.... दिल ने अब तुझको खुदा मान लिया,, करनी तेरी ही बंदगी अब उम्र सारी.... राजी सब छोड़ हूं तेरे साथ चलने,, राह मुझे दिखाने की अब तेरी बारी.... नादां समझ न मेरी खता माफ़ करना,, तुझसे जो मिली तो हर सजा है प्यारी.... जो तुझ से मिल गया जज़्बा-ए-जवां लहू,, इसके बाद न कोई फिर हमने बाजी हारी... खुदा मांगा तो कोई खुदा सा दिया,, जाने कब सुन लेता है तू अरदास हमारी.... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari