Love Shayari

दिल के मंदिर में तस्वीर तुम्हारी,,
है कर्म मेरा मैं इसका पुजारी....

दिल ने अब तुझको खुदा मान लिया,,
करनी तेरी ही बंदगी अब उम्र सारी....

राजी सब छोड़ हूं तेरे साथ चलने,,
राह मुझे दिखाने की अब तेरी बारी....

नादां समझ न मेरी खता माफ़ करना,,
तुझसे जो मिली तो हर सजा है प्यारी....

जो तुझ से मिल गया जज़्बा-ए-जवां लहू,,
इसके बाद न कोई फिर हमने बाजी हारी...

खुदा मांगा तो कोई खुदा सा दिया,,
जाने कब सुन लेता है तू अरदास हमारी....


# two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Comments

Popular posts from this blog

Sad Shayari

Love Shayari

Sad Shayari