Posts

Showing posts from November, 2019

Sad Shayari

Image
जाकर उसको ये तोहफ़ा दे दो,, मैं हो गया उससे खफा़ कह दो..... बहुत खुश होता है वो सुन कर,, उसकी जफ़ा को वफ़ा कह दो..... जो मैंने तुमसे सौ बार कहा है,, तुम भी मुझे इक दफा़ कह दो..... मन भर गया अब तेरे शहर से,, मेरे लायक कोई सजा़ कह दो..... @ Sad Shayari, Love Shayari, Romantic Shayari, Heart Touching Shayari

Sad Shayari

Image
दिल में ना था उसकी जुबां पे भी ना था,, शुक्र है जो अंदर ना था बाहर भी ना था..... लाज़मी था ख़त के आख़िर में ना होना,, उसके नाम का आख़री लफ्ज़ भी ना था..... बहुत खू़ब अदा थी बेशक उसकी ना में,, ना सुनने का सब्र अब मुझमे भी ना था..... वो फूल गुलाब था जिसे हमने चुना था,, दर्द ये था कि उसको छूना भी ना था..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Love Shayari

Image
वो आएगा लौट कर उसने वादा किया है,, मैंने मुहब्बत कम इंतज़ार ज्यादा किया है..... भला अब क्यूँ न समझे वो खुदा खुद को,, फ़िक्र ही मैंने उसका इतना ज्यादा किया है..... मै खर्च हो रहा हूँ हर दिन पैसों की तरहा,, शायद उसने मेरा इस्तेमाल ज्यादा किया है..... नफ़रत है बेशक उसके पास उसके जहन में,, जो है उसके पास कम से कम वो तो ज्यादा किया है..... वो आएगा लौट कर उसने वादा किया है..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit -  https://pixabay.com