Posts

Showing posts from August, 2017

Educational Poem

Image
प्राथमिक शिक्षा में अब शिक्षा प्राथमिक नही,, सब सैद्धान्तिक हो गया,कुछ व्यावहारिक नही,, मा-बाप ने बोलना सीखाया,शिक्षक कहते चुप रहो,, मशीन बच्चा हो गया,शिक्षक ऑपरेटर से कम नही। स्कूल में MDM* का संचालक है प्राथमिक शिक्षक, और फोन पर इसके जैसा कोई प्रॉपर्टी एडवाइजर नही। मिडिल शिक्षा में सब मिडिल मे लटका है,, सर्व शिक्षा अभियान बस यही तक सिमटा है,, ये साक्षर कहता है उसे जो बच्चा कक्षा आठ का है,, पर सच है कि सिर्फ आठवीं पास बच्चा,, है धोबी का कुत्ता,ना घर का,ना घाट का है। इसका उद्देश्य केवल भारत को सर्टिफाइड करना है,, क्वालिफाइड कौन करेगा सवाल बस इस बात का है। हायर शिक्षा में नही रहा अब कुछ भी हाई,, DOB* की खातिर दसवीं करनी पड़ती है भाई,, दसवीं का बोर्ड तो बच्चों के लिए बॉर्डर हो गया,, मेरिट ही लाना बेटा,मा बाप का आर्डर हो गया। सुबह एक्स्ट्रा और शाम को ट्यूशन भी जरूरी है,, चाह कर भी खेल नही सकते, धरती पर बच्चे की ये सबसे बड़ी मजबूरी है। सीनियर सेकेंडरी में, कोचिंग सीनियर और शिक्षा सेकेंडरी हो गई,, इंटरेस्ट कुछ भी हो,PCM* नेसेसरी हो गई,, तुलना बच्चे की माँ बाप दू

Love Shayari

Image
नाम लूं तेरा तो नाम लब पर उसका है,, ए मेरे खुदा ये नाम बता किसका है..... आंखें बंद हो या खुली तस्वीर एक है,, कोई इशारा तो दे वो चेहरा किसका है..... लोगों ने कहा कोई अक्स नहीं तेरा अपना,, कसूर क्या फिर जो रब उसी में दिखता है..... तू मौजूद है तो दिखा तेरा असर आज,, सुना है सब की तक़दीर तू ही लिखता है..... बदले में बेशक तू ये जहां मांग ले,, तेरी बनाई दुनिया मे क्या नही बिकता है..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari, two lines shayari Photo Credit -  https://pixabay.com