Posts

Showing posts from May, 2017

अलबेली अमृतवेला

Image
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,हिसार द्वारा प्रकाशित

Educational Poem

Image
मैंने है एक पेड़ पाला, नाम है जिसका जामुन वाला.... मोटी मोटी टहनी उसकी, हरी भरी है पत्तियां चौड़ी,, धूप में छाया देने वाला,,, नाम है जिसका जामुन वाला.... ऊंची डाल पर पंछी रहते, नीची डाल पर बंदर झूमें,, फल खट्टे मीठे देने वाला,,, नाम है जिसका जामुन वाला.... गर्मी जब पड़ती है ज्यादा, धरती पर वर्षा है लाता,, जीवन मे रस भरने वाला,,, नाम है जिसका जामुन वाला.... मैंने है एक पेड़ पाला..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Educational Poem

Image
आओ बच्चों खेलतें हैं इक खेल नया, ये दौर अलग कुछ करने का,, रटने का अब वक़्त गया । दो पहिये की साइकिल होती, चार पैरों से तख़्त बना,, ये दौर अलग कुछ करने का, रटने का अब वक़्त गया । रुके पंखे की तीन पंखुड़ी, चलते पंखे से वृत बना,, ये दौर अलग कुछ करने का, रटने का अब वक़्त गया । पांच सीढ़ीयां उत्तर में और, छह सीढ़ी है दक्षिण में,, सात कमरों से घर है बना,, ये दौर अलग कुछ करने का, रटने का अब वक़्त गया । आठ सदस्य इस घर मे है, नौ दस मीटर पे स्कूल बना,, ये दौर अलग कुछ करने का, रटने का अब वक़्त गया । आओ बच्चों खेलतें हैं इक खेल नया..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Educational Poem

Image
प्राथमिक शिक्षा में,शिक्षा को प्राथमिक बनाना चाहता हूं,, बस इसलिये मैं प्राथमिक शिक्षक बनना चाहता हूं ..... मां बाप बोलना सीखाता है,और शिक्षक चुप रहना,, इस नियम को तोड़ना चाहता हूं,, बस इसलिये मैं प्राथमिक शिक्षक बनना चाहता हूं ..... सैद्धांतिक ज्ञान से अब ऊब चुका है बच्चा,, शिक्षा को व्यवहार में लाना चाहता हूं,, बस इसलिए मैं प्राथमिक शिक्षक बनना चाहता हूं ..... बच्चा,यानी जो बचा हुआ है अब तक बुराइयों से,, बच्चे को बच्चा ही रखना चाहता हूं,, बस इसलिए मैं प्राथमिक शिक्षक बनना चाहता हूं ..... अभी आता ही क्या है भला मुझको,, बच्चा बनकर,बच्चों से कुछ सीखना चाहता हूं,, बस इसलिए मैं प्राथमिक शिक्षक बनना चाहता हूं ..... # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari