कुछ है जिस पे मेरा नाम लिखा है,, याद है या दिल से निकाल रखा है..... पुरानी हो गई जो चीज़ मेरी तरहा,, भूल चुके या अभी ख़्याल रखा है..... तेरे दरवाजे पर लटका है जो पर्दा,, फ़ीका पड़ गया या संभाल रखा है..... तोहफ़े को तोहफ़ा दिया था मैंने भी,, ये सच है या कोई भ्रम पाल रखा है..... @ Sad Shayari, Love Shayari, Romantic Shayari, Heart Touching Shayari
वो आएगा लौट कर उसने वादा किया है,, मैंने मुहब्बत कम इंतज़ार ज्यादा किया है..... भला अब क्यूँ न समझे वो खुदा खुद को,, फ़िक्र ही मैंने उसका इतना ज्यादा किया है..... मै खर्च हो रहा हूँ हर दिन पैसों की तरहा,, शायद उसने मेरा इस्तेमाल ज्यादा किया है..... नफ़रत है बेशक उसके पास उसके जहन में,, जो है उसके पास कम से कम वो तो ज्यादा किया है..... वो आएगा लौट कर उसने वादा किया है..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit - https://pixabay.com
जाकर उसको ये तोहफ़ा दे दो,, मैं हो गया उससे खफा़ कह दो..... बहुत खुश होता है वो सुन कर,, उसकी जफ़ा को वफ़ा कह दो..... जो मैंने तुमसे सौ बार कहा है,, तुम भी मुझे इक दफा़ कह दो..... मन भर गया अब तेरे शहर से,, मेरे लायक कोई सजा़ कह दो..... @ Sad Shayari, Love Shayari, Romantic Shayari, Heart Touching Shayari
Comments
Post a Comment