Posts

Quiz Select Class Class 1 Class 2 Class 3 Class 4 Class 5 Class 6 Class 7 Class 8 Class 9 Class 10 Select Subject Select Chapter Submit Quiz Quiz Result Total Questions: Correctly Answered: Percentage: Retake the Quiz

Sad Shayari

कुछ है जिस पे मेरा नाम लिखा है,, याद है या दिल से निकाल रखा है..... पुरानी हो गई जो चीज़ मेरी तरहा,, भूल चुके या अभी ख़्याल रखा है..... तेरे दरवाजे पर लटका है जो पर्दा,, फ़ीका पड़ गया या संभाल रखा है..... तोहफ़े को तोहफ़ा दिया था मैंने भी,, ये सच है या कोई भ्रम पाल रखा है..... @ Sad Shayari, Love Shayari, Romantic Shayari, Heart Touching Shayari

Sad Shayari

Image
जाकर उसको ये तोहफ़ा दे दो,, मैं हो गया उससे खफा़ कह दो..... बहुत खुश होता है वो सुन कर,, उसकी जफ़ा को वफ़ा कह दो..... जो मैंने तुमसे सौ बार कहा है,, तुम भी मुझे इक दफा़ कह दो..... मन भर गया अब तेरे शहर से,, मेरे लायक कोई सजा़ कह दो..... @ Sad Shayari, Love Shayari, Romantic Shayari, Heart Touching Shayari

Sad Shayari

Image
दिल में ना था उसकी जुबां पे भी ना था,, शुक्र है जो अंदर ना था बाहर भी ना था..... लाज़मी था ख़त के आख़िर में ना होना,, उसके नाम का आख़री लफ्ज़ भी ना था..... बहुत खू़ब अदा थी बेशक उसकी ना में,, ना सुनने का सब्र अब मुझमे भी ना था..... वो फूल गुलाब था जिसे हमने चुना था,, दर्द ये था कि उसको छूना भी ना था..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Love Shayari

Image
वो आएगा लौट कर उसने वादा किया है,, मैंने मुहब्बत कम इंतज़ार ज्यादा किया है..... भला अब क्यूँ न समझे वो खुदा खुद को,, फ़िक्र ही मैंने उसका इतना ज्यादा किया है..... मै खर्च हो रहा हूँ हर दिन पैसों की तरहा,, शायद उसने मेरा इस्तेमाल ज्यादा किया है..... नफ़रत है बेशक उसके पास उसके जहन में,, जो है उसके पास कम से कम वो तो ज्यादा किया है..... वो आएगा लौट कर उसने वादा किया है..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit -  https://pixabay.com

Romantic Shayari

Image
वो जब जिधर से गुजर गया,, फिर जो उधर से गुजरा वो ग़ुज़र गया..... देखते देखते वो मेरे पास से गुजर गया,, फ़िर जो गुजरना था दिल पर वो गुजर गया..... क्यों अश्क ज़ाया करें जो रतनम ग़ुज़र गया,, फ़िर जिसको ग़ुज़रना था वो ग़ुज़र गया..... अच्छा हुआ जो शायर बदनाम ग़ुज़र गया,, जैसा कल ग़ुज़रना था ऐसा आज ग़ुज़र गया..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Romantic Shayari

Image
अपनी ग़ज़ल में उसको ग़ज़ल क्या लिखा,, बदल गया रुख़-ए-ग़ज़ल क्या लिखा..... बारीशें कम थी मेरे शहर में यू्ं तो,, डूब गया शहर आँख में काजल क्या लिखा..... वो सच में चल दिया मरने की खातिर,, ख़बर में किसी ने झूठा मेरा कत्ल क्या लिखा..... बहुत हुआ काम थोड़ा आराम किया जाए,, ये आया मुझे ख्याल तेरा आँचल क्या लिखा..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit -  https://pixabay.com