Posts

Showing posts from April, 2019

Romantic Shayari

Image
नशा ये सुनो हम कौन सा करते हैं,, ज़िक्र आज उसके होंठ का करते हैं..... पैमाना-ए-लब और शाम-ए-मौसम,, ज़िक्र आज अपने शौख़ का करते हैं..... जाम-ए-ज़हर है गीले लब उसके,, ज़िक्र आज अपनी मौत का करते हैं..... बेख़ौफ़ रतनम,घनी ज़ुल्फ़ें,गुलाबी होंठ,, ज़िक्र आज अपने ख़ौफ़ का करते हैं..... @ two lines shayari,sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit -  https://pixabay.com

Sad Shayari

Image
धुंधला सा एक चेहरा याद आ गया,, आख़री ख़त,पहला पैरा याद आ गया..... लिखा फ़क्त उसने जब भूल जाना मुझे,, ज़ख्म जो था मिला हरा याद आ गया..... वो माहिर था अल्फ़ाजों को तराशने में,, लब्ज़ों का तीर वो गहरा याद आ गया..... आख़िर में आख़री सलाम जब लिखा,, आख़री सांस जो गुज़रा याद आ गया..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari, two lines shayari Photo Credit -  https://pixabay.com

Sad Shayari

Image
है एक हुनर जो मुझे नहीं आता,, बगै़र तेरे जीना मुझे नहीं आता..... दफ़्न ही करदे तू ज़िंदा मुझको,, कब्र में इश्क करना मुझे नहीं आता..... तेरी जफ़ा को अदा ही लिखता हूँ,, तुझे बेवफ़ा लिखना मुझे नहीं आता..... शायर ग़रीब तो ज़ुरूर है रतनम,, तुझसा पर कमाना मुझे नहीं आता..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari, two lines shayari

Sad Shayari

Image
आ ज़ाहिर कर दूं अपनी नाराज़गी तुझ पर,, और एक नज़्म मेरी ज़ाया जाएगी तुझ पर..... श्रृंगार नही लगती तेरी ये सादगी तुझ पर,, बोझ है बन गई तेरी ही मौज़ूदगी तुझ पर..... कबूल तेरा है मुकदमा ये कागज़ी मुझ पर,, बहुत ख़ूब जचेगी सज़ा-ए-फाँसी मुझ पर..... उधार मै छोड़ चला मेरी ये बंदगी तुझ पर,, रतनम करता है कुर्बान ये ज़िंदगी तुझ पर..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari, two lines shayari

Sad Shayari

Image
अदा ही लिखता हूं उसके फ़रेब को,, कौन पढ़ेगा अब मुझ शायर ग़रीब को..... बैठा ले इक दफ़ा तू अपने करीब तो,, बदनाम होने तो दे जरा मुझ शरीफ़ को..... आ हो लें इक दूजे़ से आज वाकिफ़ तो,, कि हो जाए यकीं खुदा में मुझ काफिर को..... खिचा मैं जा रहा हूं तेरी जानिब को,, सलाम-ए-रतनम है इस तेरी तरकीब को..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari, two lines shayari Photo Credit -  https://pixabay.com