Posts

Showing posts from February, 2018

Sad Shayari

Image
वहम,दिल और धागे टूट जाते है वक़्त आने पर,,, काफी पुराना था भ्रम मुझे भी मेरे जिंदा होने पर.... तू हसरत ही रहती मेरी तो बात मेरे बस में होती,,, मजबूर है ये शायर ग़रीब,एब-ए-रतनम होने पर.... दवा, दारू और टोनें बेहिसाब, सब बेअसर ,,, इलाज़-ए-मर्ज है अब मेरा मेरे दफ़न होने पर.... शुकुन-ओ-सब्र तो अब कब्र में बाकी है ढूंढना,,, अभी वक़्त लगेगा इस जमीं पे जमीर होने पर..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari, two lines shayari Photo Credit -  https://pixabay.com

Romantic Shayari

Image
बस कुछ पल को झुकी थी पलक उसकी,,, बस इतनी ही मिली थी मुझे झलक उसकी..... करीब इतना था उस भीड़ में चेहरा उसका,,, सूखे मेरे लबों से थी टकराई हर सांस उसकी..... लरजें थे होठ मेरे बहानें तबियत बिगड़ने के,,, पूछा था नाम  सिर्फ़  ख़ता क्या थी उसकी..... जमीं पर चाँद असली कभी हुआ नही करते,,, वहम मेरा ये टूट गया देखी जो सूरत उसकी..... अल्फ़ाज़ों का ग़रीब है वो कोई शायर रतनम,,, टूटे लफ़्ज़ों से लिखता है तुझको हसरत अपनी..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari, two lines shayari Photo Credit -  https://pixabay.com