Posts

Showing posts from July, 2017

Love Shayari

Image
जरा-जरा न तड़पाया कर,, तू ख़्वाब में न आया कर..... पूछे जब कोई सवाल मुझसे,, तू जवाब में न आया कर.... कभी मेरी गली भी रोशन हो,, तू नक़ाब में न आया कर..... एब कम ही रखता है रतनम,, तू शराब में न आया कर..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari, two lines shayari Photo Credit -  https://pixabay.com

Romantic Shayari

Image
पलकें झुकी और चेहरा सामने तेरा आना हुआ,, आह दिल से उठी,मचले अरमां,आज ये क्या हुआ..... तेज़ धूप में भी तेज़ बारिशों का है मौसम हुआ,, तबियत खिल गई कि कौन आज ये मेहरबां हुआ..... वो करीब आये पास बैठे बाद इसके क्या हुआ,, कोई कुछ न पूछना कि रतनम आज है बेजुबां हुआ..... नशा तेरी खुशबू का था मेरे लिये कोई जाम हुआ,, कमज़र्फ़ लोग कहने लगे यूं आज मै बदगुमां हुआ..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari, two lines shayari Photo Credit -  https://pixabay.com

Sad Shayari

Image
पूरा न कभी तेरा अब कोई ख़्वाब होगा,, सवाल जो भी हो मेरा यही जवाब होगा..... हर शख़्स ने छोड़ दी महफ़िल तेरी मेरे बाद,, मुझे खबर थी तू तिनका-तिनका बर्बाद होगा..... जफ़ा को अदा लिखने का हूनर था जिसमे,, ग़रीब वो शख़्स रत्नम तो तुम्हे याद होगा..... जब जफ़ा भी अदा थी तेरी वो जमाने गए,, सौ चेहरे हर चेहरा अब तेरा खुली किताब होगा..... @ sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari, two lines shayari

Two Lines Shayari

Image
तेरे होते हुए भी वीरानियां तो मिल गई,, बस इतना ओर कह दो कि यही वफ़ा थी मेरी..... @ two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Two Lines Shayari

Image
क्या हुआ जो उन्हें फुरसत नही बतलाने की,, हमने भी जिंदगी से ख़ामोशी का वादा कर लिया..... @ two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Two Lines Shayari

Image
कह किसे दूं हाल-ए-दिल अपना,कोई अपना तो हो,, क्यूं कोई वक्त जाया करेगा मेरे लिए,अब तुम ही कहो..... @ two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari

Sad Shayari

Image
ये जिंदगी सफ़र का नाम है, तेरा मिलना तो बस मुलाकात है, तू भी राही,हूं मैं भी राही, तेरी मंजिल और मेरा साहिल ओर । शक नहीं है मुझको तेरी वफा पर, पर यकीन नहीं है मिली इस सजा पर, जब ये तय ही था कि तू मेरा हमसफ़र नहीं, तो हर मोड़ पर तेरा साथ क्यूं मिला, अकेला ही हर मोड़ से गुजरने का आदी था मैं, जब आदत हो गई तेरी तो तन्हा क्यूं छोड़ दिया मैं, ख़ैर रास्ते में मोड़ तो आम है, क्योंकि ये जिंदगी सफ़र का नाम है । अब वो रिश्ता बना लें हम दो, चलना भी साथ जहां और सफर भी नहीं, बिछा दें खुद को उस पटरी सा, जहाँ मिलना नहीं तो जुदाई भी नहीं, और फिर तू देखना मुझको,मैं निहारूंगा तुझको, ख़फा होना मैं मना लूंगा तुझको, यूं ही खत्म हो जाएगा ये सफर, कि ढ़ल जाने को शाम है, ये जिंदगी सफर का नाम है। इत्तेफाकन किसी मोड़ पर मिल भी जाए तो, नजरें मिलाकर मुस्कुरा ज़ुरूर देना एक दफा, बची जिंदगी जीने को इतना बहाना तो काफी होगा, कि तू जानता है अब भी मुझको , पर इसके बाद न रुकना तुम वहां, कहीं पता चले कि बची जिंदगी ही इतनी थी, इक गलती दोनों की बतलाता हूं मैं तुमको, कि हमने चाहत कर ली, और च