Posts

Showing posts from June, 2017

Sad Shayari

Image
खुश हो बिछड़ कर तो अपनी तस्वीर भेजना,, ग़ुम हो बिछड़ कर तो यही अपनी तकदीर लिखना..... ग़ुरूर वही पुराना तुम अपना कायम रखना,, बेशक हार गए पर तुम अपनी जीत लिखना..... जानता हूँ बड़े माहिर हो तुम वहम पालने में,, बगैर तेरे बर्बाद है कोई,भ्रम ये भी साथ लिखना..... तेरा वो जमाल-ए-रुख बहुत याद आता है,, है कुछ बाकी तो मेरे शहर को थोड़ी धूप लिखना..... बेशक वही लिखता हूँ नफ़रत है जिससे तुमको,, बदनाम बहुत है रतनम,तुम भी ये तोहमत लिखना..... # sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari, two lines shayari Photo Credit -  https://pixabay.com/

Sad Shayari

Image
तू नज़्म हैं,मेरे अल्फ़ाज तेरा श्रृंगार,, हर लफ़्ज में सादगी,सादगी तेरा औज़ार..... चेहरा मासूम झुकी पलकें और कांपते होंठ,, बगैर साज़िश के कत्ल है तेरा किरदार..... क्या तरकीब हो कि तू भी बदल जाये,, तूने बदला है तो सिर्फ हर दफ़ा तेरा वार..... तेरा हूनर है ये जफ़ा या है तेरी कोई अदा,, इस वहम में जीत कर भी गया रत्नम हार..... बड़ी काफ़िर होती है सजा-ए-जफ़ा,सुना है,, रोज़-2 की तड़प क्या,कर इस पार या उस पार..... # sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari, two lines shayari Photo Credit -  https://pixabay.com/

Two Lines Shayari

Image
ज़िंदगी जीने में पूरी ज़िंदगी लगा भी दी,, करीना-ए-ज़िंदगी भी न मिला और ज़िंदगी गवां भी दी..... करीना-ए-ज़िंदगी - ज़िंदगी जीने का ढंग/तरीका # two lines shayari, sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari Photo Credit -  https://pixabay.com/