Sad Shayari

खुश हो बिछड़ कर तो अपनी तस्वीर भेजना,, ग़ुम हो बिछड़ कर तो यही अपनी तकदीर लिखना..... ग़ुरूर वही पुराना तुम अपना कायम रखना,, बेशक हार गए पर तुम अपनी जीत लिखना..... जानता हूँ बड़े माहिर हो तुम वहम पालने में,, बगैर तेरे बर्बाद है कोई,भ्रम ये भी साथ लिखना..... तेरा वो जमाल-ए-रुख बहुत याद आता है,, है कुछ बाकी तो मेरे शहर को थोड़ी धूप लिखना..... बेशक वही लिखता हूँ नफ़रत है जिससे तुमको,, बदनाम बहुत है रतनम,तुम भी ये तोहमत लिखना..... # sad shayari, love shayari, romantic shayari, heart touching shayari, two lines shayari Photo Credit - https://pixabay.com/